naim qassem as new chief

  • हिजबुल्लाह का नया चीफ होगा नईम कासिम

    नई दिल्ली। इजराइली हमले में हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने के 32 दिन बाद इसके नए चीफ की घोषणा हुई है। हिजबुल्लाह के डिप्टी लीडर नईम कासिम को मंगलवार को संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई। हिजबुल्लाह की तरफ से जारी किए बयान में कहा गया है कि कासिम को इस पद के लिए चुना है, क्योंकि उन्होंने संगठन के उसूलों का हमेशा पालन किया है। अल्लाह उन्हें अपने मिशन में कामयाब होने का रास्ता दिखाए। कासिम संगठन में नंबर दो की पोजिशन पर था। नसरल्लाह की मौत के बाद कासिम ने ही लेबनान की जनता को संबोधित...