एक इनामी सहित 27 नक्सली ढेर
रायपुर। नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई की है। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 27 नक्सलियों के मारे गिराया है। इनमें 16 के शव बरामद कर लिए गए हैं और बड़ी संख्या में हथियार व गोला बारूद भी बरामद किया गया है। मारे गए नक्सलियों में एक करोड़ रुपए का इनामी जयराम उर्फ चलपति भी शामिल है। चलपति एमसीसी की सेंट्रल कमेटी का सदस्य था। उसके अलावा कई नक्सली कमांडर भी मारे गए हैं। रविवार की रात को शुरू हुई मुठभेड़ मंगलवार को समाप्त हुई और अब पूरे इलाके में तलाशी अभियान...