Nayara Energy Refinery

  • नायरा विवाद का सबक

    नायरा और माइक्रोसॉफ्ट के बीच हुए विवाद ने कर साफ कर दिया है कि भारतीय कंपनियां हाई टेक- खास कर सूचना एवं संचार तकनीक क्षेत्र में किस तरह अमेरिकी कंपनियों की मनमर्जी पर आश्रित हैं। अब इसका समाधान ढूंढा जाना चाहिए। गुजरात के वाडीनगर में स्थित नायरा एनर्जी रिफाइनरी में रूस की कंपनी रोसनेफ्त का 49 फीसदी हिस्सा है। इसलिए हाल में यूरोपियन यूनियन (ईयू) ने रूस से कच्चे तेल का सौदा करने वाली कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया, तो ये रिफाइनरी भी घेरे में आ गई। बहरहाल, उसे तात्कालिक परेशानी अमेरिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की वजह से हुई। नायरा ने अपने...