एनआईए ने महाराष्ट्र-कर्नाटक में 44 ठिकानों पर की छापेमारी
NIA Raid :- राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीमों ने आईएसआईएस आतंकी मॉड्यूल साजिश मामले की चल रही जांच के तहत सुबह-सुबह महाराष्ट्र में कम से कम 43 जगहों और कर्नाटक में एक स्थान पर छापेमारी की, और कम से कम 15 लोगों को हिरासत में लिया। जिन 41 स्थानों पर एनआईए की टीमें पहुंचीं उनमें से अधिकांश ठाणे जिले के ग्रामीण या अर्ध-ग्रामीण इलाके, एक मीरा-भायंदर शहर, और दो पुणे में हैं। इसके अलावा निकटवर्ती कर्नाटक में एक स्थान पर इसी तरह की छापेमारी की गई है। एनआईए ने अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव और आतंकी संबंधों तथा विदेशी स्थानों पर स्थित...
 
             
             
             
             
             
             
             
             
             
             
             
             
            