भारतीय नर्स को अगले हफ्ते यमन में होगी फांसी
नई दिल्ली। यमन में नर्स का काम करने वाली केरल के पल्लकड की निमिषा प्रिया को हत्या के जुर्म में फांसी देने के फैसले का ऐलान हो गया है। फांसी की तारीख भी तय कर दी गई है। यमन की अदालत ने निमिषा को 16 जुलाई को फांसी देने का ऐलान किया है। मानवाधिकार कार्यकर्ता सैमुअल जेरोम ने बताया है कि निमिषा यमन के एक नागरिक की हत्या के आरोप में जेल में हैं। जेरोम ने कहा कि जेल अधिकारियों ने उन्हें फांसी की तारीख बता दी है। जेरोम के पास जेल के यमन से जेल के चेयरमैन का एक...