गैर मुस्लिमों शरणार्थियों को मिली राहत बढ़ाई
नई दिल्ली। भारत सरकार ने पड़ोसी देश से भारत आने वाले गैर मुस्लिम शरणार्थियों को मिली राहत की अवधि बढ़ा दी है। सरकार ने अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से 31 दिसंबर 2024 तक भारत आए वहां के अल्पसंख्यकों को भारत में रहने की इजाजत देने का फैसला किया है। इन शरणार्थियों में हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई शामिल हैं। ये शरणार्थी बिना पासपोर्ट के भारत में रह सकेंगे। केंद्र ने नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए के तहत पासपोर्ट नियमों में बदलाव किया है। गृह मंत्रालय ने इस बारे में आदेश जारी कर बताया कि इन समुदायों के लोग...