नोवाक को हराने का सपना पूरा हुआ: अल्कराज
Carlos Alcaraz :- अपना पहला विंबलडन खिताब जीतने के बाद 20 वर्षीय कार्लोस अल्कराज ने खुलासा किया कि जब से उन्होंने टेनिस खेलना शुरू किया, तब से वह नोवाक जोकोविच को हराने और विंबलडन चैंपियनशिप जीतने का सपना देखते थे। सात बार के विंबलडन चैंपियन जोकोविच ने 2013 के बाद से सेंटर कोर्ट पर कोई मैच नहीं हारा था, लेकिन अल्कराज ने रोमांचक पांच सेटों में 1-6, 7-6(6), 6-1, 3-6, 6-4 से जीत कर ग्रास-कोर्ट पर सर्बियाई खिलाड़ी के प्रभुत्व को समाप्त कर दिया। अल्कराज ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "आज मैंने जो इतिहास रचा, वह मेरे...