Old Parliament House

  • पुराने संसद भवन में पीएम मोदी के आखिरी भाषण की खास बातें

    Old Parliament House :- पुराने संसद भवन में लोक सभा में अपना आखिरी भाषण देते हुए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से लेकर अपने पूर्ववर्ती पीएम मनमोहन सिंह के योगदान को सराहा। पिछले 75 वर्षों में दोनों सदनों को मिलाकर 7,500 के लगभग जनप्रतिनिधि (सांसद), जिसमें 600 के लगभग महिला जनप्रतिनिधि भी शामिल रही है, के योगदान की तारीफ की।  साथ ही पीएम मोदी ने संसद भवन के कर्मचारियों और मीडिया के योगदान की भी सराहना की, आज इस ऐतिहासिक भवन ( पुराने संसद भवन) से विदा लेने को भावुक पल बताया...