ओलंपिक या मौत का कुंआ…मेडल जीतने की राह में 2 खिलाड़ियों ने गंवाई जान
paris olympic games: ओलंपिक में मेडल जीतने का सपना हर एक एथलीट देखता है और ओलंपिक को खेलों का सबसे बड़ा इवेंट माना जाता है. इसमें जिसमें हजारों खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. प्रत्येक खेल से कोई ना कोई खिलाड़ी इसमें हिस्सा जरूर लेते है. ओलंपिक गेम्स का आयोजन हर 4 साल में 1 बार किया जाता है. ओलंपिक गेम्स की शुरूआत सबसे पहले वर्ष 1896 में हुई थी. इस बार ओलंपिक का आयोजन पेरिस में होने जा रहा है. ओलंपिक गेम्स का आगाज 26 जुलाई से होने जा रहा है. यहां दुनिया के 10 हजार से भी ज्यादा एथलीट मेडल...