One Country One Election

  • रामनाथ कोविंद पैनल ने ‘एक देश, एक चुनाव’ पर सौंपी रिपोर्ट

    नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) की अध्यक्षता वाली हाई पावर्ड कमेटी ने गुरुवार को 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। गुरुवार सुबह ही इस रिपोर्ट को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपा गया है। रिपोर्ट में पैनल ने पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने का समर्थन किया है। Ramnath Kovind रिपोर्ट में कहा गया है कि समिति की सर्वसम्मत राय है कि एक साथ चुनाव कराए जाने चाहिए। 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' में लोकसभा और सभी राज्यों की विधानसभाओं के चुनाव को एक साथ कराए जाने का प्रस्ताव है। भारत में फिलहाल संसद...

  • हम ‘एक देश, एक चुनाव’ की अवधारणा से असहमत: ममता बनर्जी

    Mamata Banerjee :- तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी ने लोकसभा व विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की अवधारणा पर असहमति जताते हुए बृहस्पतिवार को 'एक देश, एक चुनाव' पर उच्च स्तरीय समिति को पत्र लिखकर कहा कि यह भारत के संवैधानिक बुनियादी ढांचे के खिलाफ होगा। समिति के सचिव को लिखे पत्र में ममता ने कहा कि 1952 में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के एक साथ पहली बार आम चुनाव कराए गए थे। उन्होंने कहा, ''कुछ वर्षों तक इस तरह से चला लेकिन बाद में यह प्रक्रिया टूट गई। उन्होंने पत्र में लिखा, ''मुझे खेद है कि मैं...

  • ‘एक देश एक चुनाव’ को लेकर गठित समिति की आज हो सकती है पहली बैठक

    Ramnath Kovind :- देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में 'एक देश एक चुनाव' को लेकर मोदी सरकार द्वारा गठित की गई आठ सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति की आज पहली बैठक हो सकती है। बताया जा रहा है कि, समिति की यह पहली बैठक रामनाथ कोविंद के आवास पर होने की संभावना है और इसमें केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सहित समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि मोदी सरकार ने देश में लोक सभा, सभी विधान सभाओं और स्थानीय पंचायतों एवं नगरपालिकाओं तक में एक साथ चुनाव करवाने के सभी पहलुओं पर...

  • एक देश एक चुनाव को लेकर कमेटी बना सकती है सरकार

    Ramnath Kovind :- केंद्र की भाजपा सरकार अपने 'एक देश एक चुनाव' के एजेंडे को लेकर एक कदम और आगे बढ़ने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में 'एक देश एक चुनाव' को लेकर उच्चस्तरीय कमेटी का गठन कर सकती है। पूर्व राष्ट्रपति कोविंद की अध्यक्षता वाली यह कमेटी देश में ' एक देश एक चुनाव' से जुड़े तकनीकी, कानूनी एवं संवैधानिक पहलुओं पर विचार विमर्श कर अपने सुझाव भारत सरकार को देगी और इन सुझावों एवं सिफारिशों के आधार पर केंद्र सरकार इसके मामले में अपनी भविष्य की रणनीति और एजेंडा...