ऑपरेशन सिंदूर दबाव में नहीं रूका
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि किसी भी प्रकार के बाहरी या अंदरूनी दबाव में ऑपरेशन सिंदूर को नहीं रोका गया। सिंह लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष चर्चा की शुरुआत कर रहे थे। उन्होने कहा कि भारत ने सुदर्शन चक्र उठा लिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान की ओर से महानिदेशक सैन्य अभियान (डीजीएमओ) स्तर पर संपर्क कर भारत से अनुरोध किया गया था तब कार्रवाई रोकी गई? सिंह ने कहा कि “ऑपरेशन का उद्देश्य किसी क्षेत्र पर कब्जा करना नहीं था। इसका मकसद था पाकिस्तान द्वारा वर्षों से पाले जा रहे आतंकवाद...