जंतर मंतर पर विपक्ष का प्रदर्शन
नई दिल्ली। विपक्षी पार्टियों के नेता गुरुवार को जंतर मंतर पर जुटे थे। एकजुट विपक्ष ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी की ओर से कुलपतियों और शिक्षकों की नियुक्तियों सहित कुछ अन्य नियमों में बदलाव किए लाए गए मसौदे के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए और कहा कि भाजपा देश भर में आरएसएस का एजेंडा चलाना चाहती है। वे एक विचार, एक इतिहास और एक भाषा थोपना चाहते हैं। इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन डीएमके ने किया था। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इसमें कहा, 'आरएसएस का मकसद देश की...