पाकिस्तान नई धुरी बना रहा है, भारत क्या करेगा?
अमेरिका के राष्ट्रपकि ट्रंप ने एक झटके में पाकिस्तान की चुनी गई सरकार की वैधता समाप्त कर दी है। अब वहां की सेना को उन्होने असली शासक बता दिया क्योंकि अगर सेना प्रमुख ही युद्ध रोकते तो कायदे से ट्रंप को भारत के सेना प्रमुख को भी बुलाया चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख को बुलाया और उनको धन्यवाद दिया। मुनीर वह सेना प्रमुख हैं, जिन्होंने धर्म के आधार पर युद्ध की बात कही थी। उन्होंने पाकिस्तान के बच्चों को यह याद दिलाया कि पाकिस्तान का गठन क्यों हुआ है। उन्होंने कहा कि हिंदू और...