विपक्ष की सत्र की साझा मांग
नई दिल्ली। विपक्षी पार्टियों ने साझा तौर पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए मंगलवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक हुई। इसमें विपक्षी गठबंधन की 16 विपक्षी पार्टियों ने हिस्सा लिया। सभी पार्टियों ने साझा तौर पर कहा कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने सिंगापुर में ऑपरेशन सिंदूर पर जो खुलासा किया उसके बाद संसद का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए। इससे पहले कांग्रेस, सीपीएम और तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अलग अलग पत्र लिख कर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की...