parliament suspended

  • सत्र समाप्त, 146 सांसद निलंबित

    नई दिल्ली। संसद का इस बार का शीतकालीन सत्र रिकॉर्ड संख्या में सांसदों के निलंबन के लिए याद रखा जाएगा। तीन हफ्ते से भी कम के छोटे से सत्र में 146 सांसद निलंबित हुए हैं और इसके साथ ही शीतकालीन सत्र निर्धारित समय से एक दिन पहले समाप्त हो गया। सत्र का समापन शुक्रवार यानी 22 दिसंबर को होना था लेकिन गुरुवार को ही सत्र समाप्त हो गया। लोकसभा में आखिरी दिन यानी गुरुवार को भी तीन सांसद निलंबित किए गए, जिससे निलंबित सांसदों की कुल संख्या 146 हो गई। इसके लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। बाद...