Patna Pirates

  • पटना पाइरेट्स का लक्ष्य रिकॉर्ड चौथा पीकेएल खिताब जीतना

    नई दिल्ली। तीन बार की प्रो कबड्डी लीग चैंपियन पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) पिछले सीजन में सेमीफाइनल में हार के बाद खिताब जीतने के लिए बेताब होगी। पीकेएल इतिहास की सबसे सफल टीम, पाइरेट्स ने सीजन 3 से 5 तक खिताब की हैट्रिक बनाई और एक बार फिर प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाना चाहेगी। नरेंद्र रेड्डी, जिन्होंने मुख्य कोच के रूप में पीकेएल 10 में पटना पाइरेट्स को सेमीफाइनल तक पहुंचाया था, एक बार फिर उम्मीद करेंगे कि वे पाइरेट्स को एक और ठोस अभियान का आनंद लेने और कम से कम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में मदद...