शांति की स्थापना ‘समझ और करुणा’ से ही संभवः स्वामी चिदानन्द सरस्वती
ऋषिकेश। आज शान्ति के लिये बहुपक्षवाद और कूटनीति हेतु अन्तर्राष्ट्रीय दिवस (International Day) के अवसर पर परमार्थ निकेतन (Parmarth Niketan) के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती (Swami Chidananda Saraswati) ने वैश्विक शान्ति, वसुधैव कुटुम्बकम् और सर्वे भवन्तु सुखिनः का संदेश देते हुये कहा कि हम सभी दैनिक जीवन में हर पल शान्ति के साथ जीवनयापन करना चाहते परन्तु वैश्विक स्तर पर शांति (Peace) की स्थापना हम सब की ‘समझ और करुणा’ से ही स्थापित हो सकती है। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि दुनिया में शान्ति की स्थापना के लिये युवाओं को भ्रम, भटकाव, भय के साथ नहीं बल्कि भाव,...