राहुल की याचिका पर सुनवाई से अलग हुईं जज
अहमदाबाद। मानहानि के मामले में राहत के लिए दायर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई से गुजरात हाई कोर्ट की जज ने अपने को अलग कर लिया है। राहुल ने सूरत की अदालत से मिली दो साल की सजा पर रोक लगाने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। राहुल की ओर से वरिष्ठ वकील पंकज चंपानेरी ने हाई कोर्ट के कार्यकारी चीफ जस्टिस एजे देसाई की अदालत में इस मामले का जिक्र किया और जल्दी सुनवाई की अपील की। कार्यकारी चीफ जस्टिस ने यह मामला जस्टिस गीता गोपी की अदालत में सुनवाई के लिए भेज...