PM Modi Gift Jill Biden

  • पीएम मोदी ने जो बाइडेन की पत्नी को दिया नायाब हीरा, कीमत होश उड़ाने वाली….

    PM Modi Gift Jill Biden: साल 2023 में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन को कई विदेशी नेताओं से बेशकीमती तोहफे मिले। इनमें सबसे खास और महंगा तोहफा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिया गया था। यह तोहफा अपनी अद्वितीयता और उच्च मूल्य के कारण चर्चा का केंद्र बन गया है। पीएम मोदी ने जिल बहाइडेन को इतना बेशकीमती हीरा दिया है जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। पीएम मोदी का अमूल्य तोहफे की कीमत लाखें में है। इसकी कीमत सुनकर एकबार के लिए तो सभी के होश उड़ जाएंगे। also read: हाथ में खून...