भारत दुनिया को राह दिखा रहा है
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया है कि भारत आज दुनिया को रास्ता दिखा रहा है। उन्होंने यह भी कहा है कि भारत को अब तक बाजार के रूप में देखा जाता था लेकिन अब भारत वैश्विक चुनौतियों के समाधान का हिस्सा है। नई दिल्ली में होने वाले जी-20 के शिखर सम्मेलन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में अपनी सरकार की आर्थिक और विदेश नीति सहित तमाम मसलों पर बात रखी। उन्होंने जोर देकर कहा कि 2047 तक भारत विकसित देश बन जाएगा और तब भ्रष्टाचार, जातिवाद और सांप्रदायिकता की भारत के...