येदियुरप्पा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
बेंगलुरू। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न करने के मामले में पॉक्सो कानून के तहत गैर जमानती वारंटी जारी हो गया है। बेंगलुरू की एक अदालत ने गुरुवार, 13 जून को गिरफ्तारी वारंट जारी किया। पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में कुछ दिन पहले एफआईआर दर्ज की गई थी। यह मामला दो फरवरी को बेंगलुरू का है। इस मामले में 81 साल के येदियुरप्पा ने कर्नाटक हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है, जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। इससे पहले बुधवार को सीआईडी...