ईद पर मोदी की सौगात
pm modi eid 2025 : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के 32 हजार कार्यकर्ता ‘सौगात ए मोदी’ किट 32 हजार मस्जिदों से बंटेगा। : संभल की जामा मस्जिद से लेकर औरंगजेब की कब्र हटाने और वक्फ बोर्ड कानून में बदलाव के बिल तक के विवादों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश के वंचित मुसलमानों को ईद के मौके पर सौगात दी जाएगी। इसे सौगात ए मोदी नाम दिया गया है। इसके तहत देश भर में 32 लाख वंचित मुसलमानों को ईद मनाने के लिए विशेष किट दी जा रही है। मोदी की यह सौगात वंचित मुसलमानों तक पहुंचाने का...