prediction
नई दिल्ली। भारत में मॉनसून के पहुंचने के लेकर दो एजेंसियों ने अलग अलग दावे किए हैं। भारत के मौसम विभाग ने कहा है कि मॉनसून दो दिन की देरी से केरल पहुंचेगा, जबकि निजी एजेंसी स्काईमेट ने इसके केरल पहुंच जाने का दावा किया है। एजेंसी स्काई मेट के मुताबिक, मानसून केरल पहुंच चुका है। लेकिन, मौसम विभाग ने कहा कि यह तीन जून को केरल के तट पर पहुंचेगा। इससे पहले मौसम विभाग का अनुमान था कि इस बार मानसून 31 मई यानी सोमवार को केरल पहुंचेगा। स्काई मेट ने मॉनसून 30 मई को केरल पहुंचने का अनुमान लगाया था। उसके मुताबिक, मानसून सामान्य गति से आगे बढ़ रहा है। अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में अपनी तय तारीख 21 मई को दस्तक देने के बाद यह लगातार उत्तर-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ रहा है। स्काईमेट के मुताबिक यह 24 मई को श्रीलंका के दक्षिणी तटों तक पहुंच चुका था और अगले तीन दिन में श्रीलंका के उत्तरी सिरे के करीब पहुंचा और इस हिसाब से 30 मई को केरल पहुंचा। दूसरी ओर भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक यह तीन जून को केरल पहुंचेगा। मौसम विभाग के डायरेक्टर जनरल डॉ. एम महापात्र ने रविवार को एक निजी चैनल से कहा-… Continue reading Monsoon Update 2021: मॉनसून को लेकर अलग अलग दावे
New Delhi: देशभर में कोरोना की दूसरी लहर से अबतर पूरी तरह से राहत नहीं मिली है. हालांकि कुछ एक राज्यों में इसका कहर कम जरूर हुआ है. लेकिन इसी बीच कोरोना की तीसरी लहर की भविष्यवाणी सही साबित हो रही है. उत्तराखंड से आने वाली खबर डराने वाली है. जानकारी के अनुसार देश में कोरोना की तीसरी लहर के आने की आशंका के बीच उत्तराखंड में करीब एक हजार बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है. इसे लेकर अब इस बात की चर्चा जोर पकड़ने लगी है कि क्या देश में कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप शुरू हो गया है. मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो उत्तराखंड के एक गांव में बीते दस दिनों में 9 वर्ष से कम उम्र के करीब एक हजार बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए है. ये आंकड़े राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए हैं. इस खबर के सामने आने के बाद से राज्य में हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक, कोरोना से संक्रमित इन सभी बच्चों को इलाज के लिए कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. आकड़ों के मुताबिक, अब तक उत्तराखंड में कुल 2131 बच्चे कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. उत्तराखंड के… Continue reading Corona Alert: उत्तराखंड में 1000 बच्चे पाए गये संक्रमित, क्या तीसरी लहर की है ये शुरूआत ??
New Delhi: देश में कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा रखा है. कोरोना की दूसरी लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित युवा हुए हैं. जबकि पहली लहर के दौरान कोरोना ने बुजुर्गों को अपने संक्रमण की चपेट में लिया था. विशेषज्ञों की मानें तो देश में कोरोना की तीसरी लहर भी आने वाली है. माना जा रहा है कि इस तीसरी लहर से 18 साल से कम उम्र के बच्चे वायरस के प्रकोप में आ जाएंगे. अनुमान लगाया जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर से सबसे ज्यादा 18 साल से कम उम्र के बच्चे प्रभावित होंगे. मीडिया में चल रही खबरों का मानें तो कोरोना वायरस की तीसरी लहर की शुरुआत भी महाराष्ट्र से होगी. हालांकि, अभी इस बात को लेकर विशेषज्ञ एकमत नहीं हैं कि यह कब से शुरू होगी. बताया यह जा रहा है कि जुलाई से सितंबर महीने के बीच कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत होगी. तैयारियों में जुटी महाराष्ट्र सरकार हालांकि, तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर महाराष्ट्र में सरकारी स्तर पर अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, बृहन् मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) शिशु कोविड केयर फैसिलिटी स्थापित करने की योजना बना रहा है,… Continue reading Corona Alert: कोरोना के तीसरी लहर की हुई भविष्यवाणी, 18 साल से कम उम्र वाले होंगे सबसे ज्यादा प्रभावित
मशहूर दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन ने कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी की भविष्यवाणी की थी और यही वजह है कि मजाक बनाए जाने के बावजूद वह हमेशा अपने चेहरे पर मास्क पहने हुए रहते थे। उनके एक पूर्व अंगरक्षक ने इस बात का दावा किया है।
जेनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि चीन में कोरोनावायरस के नए मामलों में कमी आने के बावजूद इसके खात्मे के बारे में अभी भविष्यवाणी करना बहुत जल्दबाजी होगी। सुत्रों के अनुसार, डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस अधनोम घेब्रेयसुस ने कहा, यह महामारी अभी भी किसी भी दिशा में बढ़ सकती है। इससे पहले, चीन ने कोरोनावायरस के नए मामलों की जानकारी दी, जो पिछले दो हफ्तों में प्रतिदिन के हिसाब से सबसे कम है। वायरस से अब तक 1,100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 44,600 लोग प्रभावित हो चुके हैं। चीनी प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार, इस वायरस से एक दिन में प्रभावित होने वाले लोगों का सर्वाधिक आंकड़ा पिछले सप्ताह आया था जब एक दिन में 4,000 लोगों के वायरस से प्रभावित होने की खबर आई थी। डब्ल्यूएचओ के आपातकालीन प्रमुख माइकल रेयान ने कहा, मुझे लगता है कि फिलहाल इस बीमारी की शुरुआत, मध्य और अंत के बारे में अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी। डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक सौम्य स्वामीनाथन ने कहा, मुझे लगता है कि हम वैक्सीन खोज निकालेंगे। इसमें कुछ समय लगेगा। कोई वैक्सीन रातभर में नहीं बन जाता।