President donal Trump

  • इरादा बुलंद है, लेकिन..

    ट्रंप ने अमेरिकी कूटनीति में आर्थिक एवं सैनिक ताकत को केंद्रीय महत्त्व दे दिया है। यूरोप की उनकी निगाह में उतनी ही अहमियत है, जितनी उसकी ताकत है। लाजिमी है, यूक्रेन के पक्ष में यूरोपीय प्रस्ताव पर वे उतना ही ध्यान देंगे। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदोमीर जेलेन्स्की को अमेरिका ने दुत्कार दिया, तो प्रतिक्रिया में यूरोप ने उन्हें अधिक जोश से गले लगाया। पहल ब्रिटिश प्रधानमंत्री कियर स्टार्मर ने की। उन्होंने लंदन में जेलेन्स्की के लिए लाल कालीन बिछाई और जल्दबाजी में अन्य यूरोपीय देशों के नेताओं का सम्मेलन बुला लिया। इसमें कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो भी आए। सम्मेलन...