President Mohamed muizzu

  • कभी ‘इंडिया आउट’ का नारा अब ‘इंडिया वेलकम’

    सन् 2023 में मोहम्मद मुज़्ज़ू जब मालदीव के राष्ट्रपति बने, तो भारत को उन्होने दो टूक सख़्त संदेश दिया, भारत अब मालदीव से आउट हो जाए। वे ‘इंडिया आउट’ अभियान के नारे से चुनावी मैदान में उतरे थे। मुज़्ज़ू ने वहा तैनात मददगारों, मानवीय तथा मेडिकल इवैकुएशन के काम में तैनात भारतीय सैनिकों को देश से बाहर निकालने का लोगों से वादा किया था। उनकी वह नारेजबाजी राष्ट्रवादी भावनाओं से लबरेज़ थी। और उन्हे इसका चुनाव के नतीजों में फायदा हुआ। मुज़्ज़ू को एकतरफ़ा जीत मिली। वह उनके लिए मालदीव की विदेश नीति को पूरी तरह से पलट देने का...