अक्षय ने ‘गुरु’ प्रियदर्शन को दी जन्मदिन की शुभकामना
Akshay Kumar Wishes Birthday Priyadarshan : अभिनेता अक्षय कुमार ने निर्माता-निर्देशक प्रियदर्शन को जन्मदिन की बधाई देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। अभिनेता ने अपने 'मार्गदर्शक' प्रियदर्शन को शुभकामना देते हुए कहा कि आपका दिन कम रीटेक से भरा हो। सोशल मीडिया पर एक्टिव अक्षय कुमार ने प्रियदर्शन के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा जन्मदिन की शुभकामनाएं, प्रियन सर! भूतों से घिरे एक भूतिया सेट पर दिन बिताने से बेहतर जश्न मनाने का और क्या तरीका हो सकता है? असली और बिना पैसे वाले दोनों तरह के? एक मार्गदर्शक बनने के लिए...