प्रजना फाउंडेशन का प्रोजेक्ट किशोरी: छात्राओं में स्वच्छता और आत्मनिर्भरता की नई लहर
prazna foundation : किशोरियों में स्वच्छता और मासिक धर्म से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने का प्रयास प्रजना फाउंडेशन का ‘प्रोजेक्ट किशोरी’ सतत रूप से आगे बढ़ रहा है। ब्रह्मोस एयरोस्पेस के सहयोग से चल रहे इस आयोजन में छात्राओं में मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता को लेकर सतर्कता और आत्मनिर्भरता का संदेश प्रभावी रूप से दिया जा रहा है। राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी द्वारा शुरू किया गया यह अभियान प्रजना फाउंडेशन की प्रमुख प्रीति शर्मा के नेतृत्व में इसने जयपुर के स्कूलों में प्रभावी रूप से काम कर रहा है। also read: कार्तिक आर्यन की फिल्म bhool bhulaiyaa...