माहताब इंतजार ही करते रहे!
बीजू जनता दल से भाजपा मे शामिल हुए भ्रतृहरि माहताब को 18वीं लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। वे लगातार सात बार चुनाव जीते हैं इसलिए उनको यह जिम्मा दिया गया है। हालांकि इसे लेकर विवाद थमा नहीं है। कांग्रेस ने कहा है कि आठ बार जीते के सुरेश को इसलिए नहीं बनाया गया क्योंकि वे दलित हैं। सरकार का कहना है कि वे बीच में दो बार चुनाव हारे थे, जबकि माहताब लगातार जीत रहे हैं। संभवतः इसी तर्क से राधामोहन सिंह का नाम कटा। वे सात बार चुनाव जीते हैं लेकिन बीच में तीन बार हारे भी...