क्यूआर कोड का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा
नई दिल्ली। कांवड़ यात्रा के रास्ते में आने वाली दुकानों पर क्यूआर कोड लगाने और उसमें दुकान मालिकों के बारे में सारी जानकारी देने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले का मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि कांवड़ यात्रा के रास्ते में खाने की दुकानों, ढाबों आदि को अपने मालिकों की जानकारी क्यूआर कोड के जरिए प्रदर्शित करनी होगी। इसके खिलाफ दायर याचिका पर 15 जुलाई को सुनवाई होगी। उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले के खिलाफ याचिका दायर करने वाले दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अपूर्वानंद ने दावा किया है कि इस निर्देश...