‘क्वांटम जंप’ में बाधाएं
देश के विकसित होने का अर्थ आम खुशहाली एवं सबके लिए गरिमामय जीवन स्तर सुनिश्चित करना हो- जिस अर्थ में विकसित श्रेणी में शामिल देशों को यह दर्जा मिला हुआ है- तो उस राह में अनेक बाधाएं हैं, जिनसे प्रधानमंत्री अवश्य ही अवगत होंगे। प्रधानमंत्री ने युवाओं का आह्वान किया है कि 2047 तक ‘विकसित भारत’ का लक्ष्य हासिल करने के लिए वे अपनी सुविधा के दायरे से निकलें। नरेंद्र मोदी कहा कि यह ‘क्वांटम जंप’ का समय है। भारत तेजी से पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है। अगले दशक के अंत तक यह 10...