राजस्थान में ठंड की नरमी, लेकिन शेखावाटी में कड़ाके की ठंड, कोल्ड-डे भी कम
Rajasthan Winters: इस साल राजस्थान में सर्दी का प्रकोप अपेक्षाकृत कम रहेगा। दिसंबर से फरवरी तक ठंड औसत से कम रहने की संभावना है। कोल्ड-डे भी पहले की तुलना में कम होंगे। मौसम विज्ञान केंद्र, नई दिल्ली द्वारा जारी फोरकास्ट के अनुसार, इस सीजन में दिन और रात का तापमान औसत से ऊपर बना रहेगा। यह स्थिति पूरे देश में देखी जाएगी। also read: व्यापार और लाभ का लक्ष्य रखे तब गणतंत्र का सर्वनाश वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कमजोर रहने से ठंड कम(Rajasthan Winters) मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, इस बार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस कमजोर रहेगा। नवंबर में चार से अधिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आए,...