Rajeev Kumar

  • चुनाव आयोग में कुछ नहीं बदलेगा!

    election commission : निकट अतीत में सबसे लंबे समय तक और सबसे ज्यादा विवादों में रहे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार रिटायर हो गए हैं। वे करीब तीन साल मुख्य चुनाव आयुक्त रहे और उससे पहले  दो साल चुनाव आयुक्त रहे। यानी चुनाव आयोग में उन्होंने पांच साल बिताए। रिटायर होने से पहले वे कई मसलों पर नसीहत देकर गए हैं। उन्होंने देश की तमाम पार्टियों को कुछ सुझाव दिए तो देश की उच्च न्यायपालिका से भी कुछ अनुरोध किया और चुनाव आयोग को भी कई मसलों पर नसीहत दी। अपने कार्यकाल में वे जितने काम नहीं कर सके उन...