रवीना टंडन की कॉर्बन कॉपी राशा थडानी, मां-बेटी का एक-एक फीचर
राशा थडानी और रवीना टंडन को रविवार 23 जून को अलग-अलग मौकों पर व अलग-अलग जगह स्पॉट किया गया। और राशा थडानी को कैजुअल आउटफिट में दिन के समय मुंबई में देखा गया। साथ ही रवीना टंडन को रात को सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के शादी के रिसेप्शन में ग्लैमरस लुक में देखा गया। और अलग-अलग लुक में देखे जाने के बाद और रवीना टंडन की बेटी बिल्कुल अपनी मां की कॉर्बन कॉपी लग रही हैं। राशा थडानी सफेद रंग की स्टाइल टी-शर्ट और ब्लू बैगी जीन्स पहने कैजुअल लुक में नजर आईं। और दूसरी तरफ रवीना टंडन कॉपर...