मध्य वर्ग और मकान
भारतीय शहरों में 2022 में एक करोड़ रुपये से कम कीमत के 3.1 लाख फ्लैट्स बिक्री के लिए उपलब्ध थे। 2024 में ये संख्या महज दो लाख बची। उधर एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले मकानों की आपूर्ति 48 प्रतिशत बढ़ गई। अपेक्षाकृत सस्ते फ्लैट्स को खरीदने की क्षमता रखने वाले मध्य वर्ग की पहुंच से मकान दूर होते जा रहे हैं। ऐसे फ्लैटों की उपलब्धता का अध्ययन करते हुए रियल एस्टेट एनालिटिक्स फर्म- प्रोप-ईक्विटी इस निष्कर्ष पर पहुंची है। फर्म ने एक करोड़ रुपये तक की कीमत वाले फ्लैट्स को मध्य आय वाले परिवारों के लिए एफॉर्डेबल (यानी...