अजब -गजब : दुल्हन के द्वार एक साथ पहुंची दो बारात, कोई नहीं लौटा खाली हाथ
kannauj: देशभर में अभी शादियों का सीजन चल रहा है. शादियों में कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती है जो खबर बन जाती हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज से सामने आया है जहां एक दुल्हन के दरवाजे पर एक साथ दो बारात पहुंच गई. सबसे मजे की बात यह रही कि दोनों बारात खाली हाथ नहीं लौटी और दोनों को दुल्हनिया मिल गई. दरअसल एक बारात वह पहुंची थी जिससे दुल्हन के घर वालों ने अपनी लड़की की शादी फिक्स की थी. वहीं दूसरी बारात दुल्हन के एक आशिक की थी जिसके पहुंचने के बाद दुल्हन...