लाल किला विस्फोट में चार और गिरफ्तार
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में लाल किले के सामने हुए कार विस्फोट की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी, एनआईए ने चार और संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने चारों गिरफ्तारी जम्मू कश्मीर से की है। बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच में शुरू से जुड़ी रही जम्मू कश्मीर पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार किया है, इसके बाद उन्हें एनआईए के हवाले कर दिया। अब तक इस मामले में छह गिरफ्तारी हो चुकी है। गिरफ्तार किए गए संदिग्धों की पहचान डॉ. मुअज़म्मिल शकील गनई, डॉ. अदील अहमद राथर, डॉ. शहीन सईद और मुफ़्ती इरफ़ान अहमद...