क्षेत्रीय पार्टियों में दूसरी लाइन समाप्त
indian political parties : देश की लगभग सभी क्षेत्रीय पार्टियां एक जैसी दशा में पहुंचती दिख रही हैं। हर पार्टी में संस्थापक नेताओं के निधन या उनके कमजोर होने के बाद उनके उत्तराधिकारियों ने कमान संभाली है और उन उत्तराधिकारियों की कोई दूसरी लाइन तैयार नहीं है। सभी प्रादेशिक क्षत्रपों के साथ कभी एक करिश्मा जुड़ा था या एक जातीय समीकरण था, जिसके दम पर वे सफल हुए। इसके बावजूद उनके पास पुराने, विचारधारा के प्रति समर्पित और मजबूत जमीनी आधार वाले नेता भी थे। लेकिन अब किसी भी ऐसे प्रादेशिक क्षत्रप के बेटे ये बेटी के साथ ऐसे नेताओं...