क्षत्रपों को ही चुनाव लड़ना है
अगले कुछ दिनों तक अनेक प्रादेशिक क्षत्रपों के प्रदेश में चुनाव होना है। अभी दिल्ली में चुनाव चल रहा है, जहां अरविंद केजरीवाल को अपना किला बचाना है। केजरीवाल के आगे बिहार के दो प्रादेशिक क्षत्रपों लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की परीक्षा है क्योंकि बिहार में विधानसभा का चुनाव है। बिहार चुनाव में भाजपा का जितना दांव पर लगा है उससे ज्यादा नीतीश और लालू का है और उतना ही चिराग पासवान का है। उसके बाद अगले साल यानी 2021 में तो कई बड़े प्रादेशिक क्षत्रपों के राज्य में चुनाव है। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी, तमिलनाडु में एमके...