रिजर्व बैंक ने ब्याज दर जस का तस रखा
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बार फिर रेपो रेट में कमी नहीं है। उसने रेपो रेट को साढ़े पांच फीसदी पर जस का तस रखा है। माना जा रहा था कि जीएसटी में कटौती से महंगाई दर और कम होगी और इस वजह से उम्मीद की जा रही थी कि केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में कमी करेगा। लेकिन मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला किया है। इससे आवास और गृह कर्ज की किश्तें भी जस की तस रहेंगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने लगातार दूसरी बार रेपो रेट में...