9 दिसंबर को पिंकसिटी जयपुर आएंगे पीएम मोदी,राइजिंग राजस्थान समिट का करेंगे उद्घाटन
Rising Rajasthan Global Summit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट का उद्घाटन करेंगे। यह तीन दिवसीय समिट जयपुर एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित होगी। समिट की तैयारियों का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निरीक्षण किया। सीएम के साथ उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई और अन्य अधिकारी भी शामिल थे। सभी ने बस में सवार होकर सीएमओ से जेईसीसी तक का दौरा किया। जेएलएन मार्ग और टोंक रोड होते हुए जब वे जेईसीसी पहुंचे, तो समिट की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया। इस समिट को लेकर राज्य में उत्साह...