Russian nuclear plant

  • रूसी न्‍यूक्लियर प्‍लांट पर हमला

    मॉस्को। यूक्रेन और रूस के बीच शांति की सभी कोशिशें नाकाम होती हुई नजर आ रही हैं। इसकी ताजा मिसाल है रूस के परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हुआ यूक्रेन का ड्रोन हमला। यूक्रेन ने अपनी आजादी के 34 साल पूरे होने के मौके पर जश्‍न मनाने के तौर पर रूस के पश्चिमी कुर्स्क में स्थित एक न्‍यूक्लियर एनर्जी प्‍लांट को ड्रोन से निशाना बनाया। इस हमले के बाद प्‍लांट में आग लग गई। रूस के अधिकारियों की तरफ से इसकी पुष्टि की गई है। रूस के अधिकारियों ने बताया कि रात भर हुए हमलों में कई बिजली और एनर्जी प्‍लांट्स...