संभल मस्जिद पर आज सुनवाई
लखनऊ। संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे और अन्य मुद्दे से जुड़े मामले में शुक्रवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भारतीय पुरातत्व विभाग यानी एएसआई को अपनी रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया। हाई कोर्ट के निर्देश पर एएसआई की तीन सदस्यों की टीम संभल की शाही जामा मस्जिद पहुंची थी। इस टीम ने वहां करीब डेढ़ घंटे रहकर अपनी रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट तैयार करने के लिए एएसआई के जॉइंट डायरेक्टर मदन सिंह चौहान, डायरेक्टर जुल्फिकार अली और विनोद सिंह रावत पहुंचे थे। इस मौके पर मुस्लिम पक्ष के...