Sanatan Board

  • महाकुंभ में सनातन बोर्ड बनाने की मांग

    प्रयागराज। महाकुंभ में सोमवार को धर्म संसद हुई, जिसमें साधु, संतों और धर्माचार्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सनातन बोर्ड बनाने की मांग की। हालांकि चारों शंकराचार्य और 13 अखाड़े इसमें शामिल नहीं हुए। धर्म संसद में साधु, संतों और कथावाचकों ने प्रधानमंत्री से धर्मस्थल कानून समाप्त करने की भी मांग की। धर्म संसद में एक नया नारा गढ़ा गया और कहा गया, ‘संभल, मथुरा, विश्वनाथ, तीनों लेंगे एक साथ’। अयोध्या से आए वल्लभदास महाराज ने कहा, ‘रामलला हम आएंगे, मंदिर हर जगह बनाएंगे’। धर्म संसद में करीब पांच हजार साधु, संत और अन्य लोग मौजूद थे। जगद्गुरु श्रीजी महाराज,...