सऊदी के साथ ट्रंप का समझौता
रियाद। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को सऊदी अरब के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने छह सौ अरब डॉलर के निवेश का समझौता किया। सऊदी अरब इस समझौते के तहत अमेरिका में छह सौ अरब डॉलर का निवेश करेगा। ट्रंप ने कहा कि यह निवेश एक खरब डॉलर तक भी जा सकता है। उन्होंने इस मौके पर क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की तारीफ की। ट्रंप ने क्राउन प्रिंस के लिए कहा, ‘मुझे सच में लगता है कि हम एक दूसरे को बहुत पसंद करते हैं’। ट्रंप ने कहा कि वे मोहम्मद बिन सलमान को बहुत अच्छी तरह से...