मुसलमान कबूल करेगा या खारिज?
Saugat-e-Modi : समय की लीला बेजोड़ है! नरेंद्र मोदी ईद पर मुसलमान को ‘सौगात-ए-मोदी’ दे रहे हैं और फिर उन्हें सौगात-ए-वक्फ बोर्ड मिलेगा! मगर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ बिल के खिलाफ आंदोलन शुरू किया है। पटना में मुसलमानों का जोरदार प्रदर्शन हुआ। इस बिल के कानून बनने का अर्थ है कि पूरे देश के उन मुस्लिम धर्मगुरूओं, संस्थाओं की संपदाओं पर सीधा अंकुश, जिसे ले कर उनकी कोई जवाबदेही नहीं थी। यह इस्लाम के उस कुलीन वर्ग पर चोट है, जो अपने उद्देश्यों में वक्फ बोर्ड की अकूत संपत्ति का इस्तेमाल करता आया है। इसलिए हर बड़ा मौलाना,...