SCO Summit 2025

  • संवाद स्वागत-योग्य है

    “ड्रैगन एवं हाथी के सह- नृत्य” की इच्छाओं को साकार करने की कोई ठोस जमीन फिलहाल तैयार नजर नहीं आती। फिर भी बातचीत बनी रहे और सद्भाव जताया जाता रहे, खुले टकराव की तुलना में यह बेहतर स्थिति है। शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) से जुड़े देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में भाग लेने गए अजित डोवल की सोमवार को चीन के विदेश मंत्री वांग यी से सकारात्मक बातचीत हुई। डोवल और वांग सीमा विवाद को हल करने संबंधी वार्ता के लिए अपने- अपने देशों के विशेष प्रतिनिधि भी हैं। इसलिए दोनों की मुलाकात का हमेशा एक खास संदर्भ...