शक्तिकांत बने पीएम के प्रधान सचिव
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अब दो प्रधान सचिव होंगे। रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को प्रधान सचिव-2 नियुक्त किया गया है। पीके मिश्रा पहले से प्रधान सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। नियुक्ति मामले की मंत्रिमंडलीय समिति ने शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री का दूसरा प्रधान सचिव नियुक्त करने की मंजूरी दी है। उनकी नियुक्ति को टर्मिनस आधार पर हुई है। नियुक्ति की अधिसूचना के मुताबिक वे प्रधानमंत्री के पद पर रहने तक या कोई अन्य आदेश जारी होने तक पद पर रहेंगे। गौरतलब है कि शक्तिकांत दास भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर पद से पिछले साल...