Shankaracharyas

  • तीन शंकराचार्यों ने एक साथ किया अमृत स्नान

    प्रयागराज। मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ में हादसे के बावजूद बुधवार की सुबह से सब कुछ सामान्य तरीके से चलता रहा। महाकुंभ में मौजूद तीन शंकराचार्यों ने एक साथ अमृत स्नान किया तो सभी अखाड़ों ने भी बारी बारी से अमृत स्नान किया। भगदड़ और अनेक लोगों की मरने की खबरों की वजह से अमृत स्नान में ज्यादा धूमधड़ाका नहीं किया गया। कई अखाड़ों ने गाजे बाजे के साथ जुलूस नहीं निकाले। महाकुंभ के 17वें दिन बुधवार को मौनी अमावस्या पर सबसे पहले तीन शंकराचार्यों, श्रृंगेरी शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी विधु शेखर भारती, द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य...