उत्सव के उत्साह में सराबोर दिखीं अभिनेत्री शर्वरी
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शर्वरी (Sharvari) दीपावली के जश्न में डूबी हुई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर आइवरी और गोल्डन कलर के लहंगे में अपनी खूबसूरत फोटो शेयर की है। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों में, वह ऑर्गेना और चंदेरी में डबल लेयर्ड लहंगा पहने हुए दिखाई दे रही हैं, जिसे गोटा के साथ पूरा किया गया है। उन्होंने इसे लैम्पी गोटा ब्रालेट और ऑर्गेना दुपट्टे के साथ पेयर किया। उन्होंने तस्वीरों को कैप्शन देते हुए लिखा दिवाली ग्लिटर… शरवरी ने 2024 में अपनी सफलता का सिलसिला जारी रखा है, जिसकी शुरुआत हिट...