‘कजरा मोहब्बत वाला’ पर थिरकीं शहनाज गिल
मुंबई। सोशल मीडिया पर हरदम एक्टिव रहने वाली अभिनेत्री शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने क्लासिक 'कजरा मोहब्बत वाला' के नए वर्जन पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। शहनाज ने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में उन्हें अपनी टीम के साथ सुपरहिट सदाबहार गाने 'कजरा मोहब्बत वाला' पर डांंस करते हुए देखा जा सकता है। इसमें उन्हें सलवार कमीज में देखा जा सकता है। 'कजरा मोहब्बत वाला' 1969 की फिल्म 'किस्मत' का मशहूर गाना है और इसे आशा भोसले (Asha Bhosle) और शमशाद बेगम ने गाया था। फिल्म में बबीता, शेट्टी, जगदीश राज,...